कोई ईश्वर मोल न ले सकता

          (तर्ज : दिल तोडनेवाले जादूगर...)
कोई ईश्वर मोल न ले सकता, बदली में अपनी जान दिये । 
कोई जनता-प्रीय न हों सकता, मौकेमें अपना प्राण दिये ।।टेक।।
वैसे तो सबही कहते है, भगवान मेरा, भगवान मेरा ।
मतलब भि मेरा और में भि मेरा,उनकी न सुने कोई कान दिये ।।१।।
उसनेहि खरीदा है भगवन्‌,जिसने अपने को बेच दिया।
अब मैं न रहा सब तूही भरा कहता तन-मन सब दान दिये ।।२॥
जिसका जितना भी त्याग रहे, उतनाही भगवान है उसका ।
यह भूल न जावो मित्र कहीं, कोई साथ कई एहसान दिये ।।३।।
तूम अपनी तान बताओगें और प्रभू बदनाम कराओगे।
कहे तुकड्या ऐसा नहि होता, चरणोंमे जब ना जान दिये ।।४।।